20 March, 2023
By: Business Team


शुरू करें ये बिजनेस, मार्केट में है भारी डिमांड, लाखों में कमाएंगे! 

अगर आप बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं, तो आलू के चिप्स बनाकर जोरदार कमाई कर सकते हैं.

चिप्स का मार्केट देश में तेजी से बढ़ रहा है और बड़े-छोटे कई ब्रांड इस सेक्टर में अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं.

गांव हो या शहर या फिर पहाड़ी इलाके, आलू के चिप्स आपको हर दुकान पर टंगे नजर आ जाएंगे. इसलिए इस बिजनेस में काफी स्कोप है.

आलू चिप्स का कारोबार शुरू करने के लिए लागत की बात करें तो महज एक से डेढ़ लाख रुपये की लागत से इसे स्टार्ट कर सकते हैं. 

चिप्स बनाने की छोटी मशीन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये होती है. इसके अलावा चिप्स पैकिंग मशीन, की भी जरूरत पड़ती है. 

अगर बिना मशीन के काम शुरू करना चाहते हैं, तो फिर आपकी लागत और भी कम करीब 50,000 रुपये हो सकती है. 

आज कल चिप्स तलने से लेकर उनपर मसाला लगाने तक की मशीनें बाजार में उपलब्ध हैं.  घर में छोटी सी जगह या फिर एक कमरे में भी इसे शुरू किया जा सकता है. 

आलू चिप्स बनाने के लिए जो जरूरी रॉ मैटेरियल इस्तेमाल में लाया जाता है, वो हैं आलू, नमक, मिर्च पाउडर, चाट मसाला, तेल जैसे अन्य मैटेरियल.

चिप्स पर मसाला लगाना और पैकेजिंग जैसे काम आप मैनुअली कर लागत कम कर सकते हैं, लेकिन इसमें समय की खपत ज्यादा होगी. 

खाद्य पदार्थ होने के चलते आपको अपना प्रोडक्ट बाजार में उतारने से पहले बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी. 

आप शुरुआत में करीब 100 किलो चिप्स का टारगेट लेकर चलें और आपको इतना चिप्स तैयार करने में 8,000 से 10,000 रुपये खर्च करना होगा. 

हालांकि, बाजार भाव के आधार पर ये कॉस्ट बढ़ भी सकती है. इतने खर्च पर आप इस लागत के दोगुना से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.