कौड़ी के भाव में यहां तेल, एक कप चाय के दाम में खरीदें 4 लीटर Petrol

26 Feb 2024

By: Business Team

भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है और दुनिया के तमाम देशों में भी ये देखने को मिलता है.

अगर कहें कि देश में एक चाय की प्याली पर आमतौर पर जितना खर्च होता है, उसमें 4 लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है.

सुनकर हैरानी जरूर होगी, क्योंकि भारत में पेट्रोल की ताजा कीमतों पर गौर करें, तो एक लीटर Petrol की कीमत 100 रुपये के पार है.

लेकिन ये सच है ईरान (Iran) में आप एक चाय के दाम पर ही आसानी से किसी पेट्रोल पंप पर 4 लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं.

दरअसल, आमतौर पर भारतीय दुकानों पर एक चाय 10 रुपये में मिलती है, जबकि ईरान में पेट्रोल का औसत भाव 2.37 रुपये प्रति लीटर है.

globalpetrolprices.com के मुताबिक, ईरान में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है, जो भारतीय रुपयों में 10 रुपये में चार लीटर होता है.

अगर भारत की बात करें तो यहां पर सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में (84.10 रुपये/लीटर), जबकि सबसे महंगा श्रीगंगानगर (113.44 रुपये/लीटर) बिक रहा है.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है, लेकिन भारतीय रुपयों में तुलना करें तो ये महज 81.66 रुपये लीटर बिक रहा है, यानी भारत से सस्ता.

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग (HongKong) में बिकता है, जहां एक लीटर के लिए 258.48 भारतीय रुपये में मिल रहा है.