दिवाली पर खरीदने जा रहे Gold ज्‍वैलरी? जानिए कितनी पड़ेगी कीमत 

26 Oct 2024

Bu Business Team

अगर आप दिवाली पर सोने या चांदी की ज्‍वैलरी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको गोल्‍ड या सिल्‍वर के दाम के अलावा मेकिंग चार्ज और अन्‍य चार्ज देने पड़ सकते हैं. 

ज्‍वैलरी में गोल्‍ड प्राइस के अलावा मेकिंग चार्ज, GST और हॉलमार्किंग चार्ज लगता है. 

गोल्‍ड की ज्‍वैलरी पर 45 रुपये प्रति वस्‍तु हॉलमार्किंग चार्ज लागू होता है, जबकि सिल्‍वर के लिए 35 रुपये प्रति वस्‍तु हॉलमार्किंग चार्ज लगता है. 

सोने के एक खेप के लिए हॉलमार्किंग कराने के लिए कम से कम 200 रुपये लगता है, जबकि चांदी के लिए कम से कम 150 रुपये लगता है. 

गोल्‍ड की ज्‍वैलरी खरीदने पर सोने के मूल्‍य पर 3 प्रतिशत GST लगता है. मेकिंग चार्ज ज्‍वैलर्स अपने आधार पर लागू करते हैं. 

मेकिंग चार्ज पर ज्‍वैलर्स 5 फीसदी जीएसटी चार्ज वसूल करते हैं. वहीं सिल्‍वर पर ही ऐसा ही GST चार्ज वसूल किया जाता है. 

बाकी गोल्‍ड और सिल्‍वर की कीमत के आधार पर आपसे गोल्‍ड का चार्ज लिया जाएगा. 

24k गोल्‍ड का रेट 7802 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 77703 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

हालांकि आपको कोई भी ज्‍वैलरी खरीदने से पहले उसकी सत्‍यता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए.