13 FEB 2025
By Business Team
सरकारी कंपनी का शेयर 5000 रुपये के पार जा सकता है. छह महीने के दौरान यह शेयर 21 फीसदी तक टूट चुका है.
हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शेयर में तूफानी तेजी आ सकती है. यह कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) है.
HAL के शेयर एक साल के दौरान 26 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 11 फीसदी से ज्यादा डाउन हुआ है.
एक्सपर्ट्स की ओर से कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में करीब 50 फीसदी की तेजी आ सकती है और 5000 रुपये के पार जा सकता है.
कंपनी के शेयर गुरुवार को 3,662.65 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों के दौरान यह शेयर 3 फीसदी गिरा है.
ब्लूमबर्ग पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ट्रैक करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है.
केवल एक एनालिस्ट ने डिफेंस कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस शेयरों के लिए सबसे ज्यादा 7089 रुपये का टारगेट रखा है.
वहीं, 8 एनालिस्ट्स ने 5300 से 5814 रुपये प्रति शेयर के बीच का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने HAL के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 4958 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
नोट- किसी भी शेयर की खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.