खरीदें ये वाला डिफेंस स्‍टॉक... एक्‍सपर्ट बोले- 31% की आएगी तेजी! 

12 Nov 2024

By Business Team

शेयर बाजार इन दिनों दबाव में कारोबार कर रहा है. इस बीच कई शेयरों में गिरावट आई है, लेकिन एक शेयर में तेजी देखी जा रही है. 

यह डिफेंस और एरो स्‍पेस सेक्‍टर की कंपनी है, जिसमें तेजी देखी जा रही है. यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही के नतीजे आने के बाद आई है. 

अब एक्‍सपर्ट ने कहा कि इसके शेयरों में और तेजी आ सकती है, जो 31 प्रतिशत तक चढ़ सकता है. 

Data Patterns India के शेयर आज 7.64% चढ़कर 2350.2 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

कंपनी का मार्केट कैप 12,509 करोड़ रुपये है. Data Patterns के शेयर ने एक साल में 17.14%  और साल 2024 में 21.34% चढ़ा है. 

इस शेयर का RSI 38 है, जो यह दिखाता है कि ना शेयर oversold है और ना ही overbought है. 

JM Financial ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है और इसका टारगेट 2860 रुपये रखा है, जिसका मतलब है कि इसमें 31 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

Data Patterns ने दूसरी तिमाही में मुनाफा 30.28 करोड़ रुपये है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्‍स 33.79 करोड़ रुपये रहा है.  

कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्‍यू 16% टूट चुका है और 91 करोड़ रुपये पर आ चुका है, जो पिछले साल इसी अवधि में 108.3 करोड़ रुपये था. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.