Byju's फाउंडर इस लिस्ट से आउट... 2023 में घटी इन अमीरों की दौलत 

11 Oct 2023

BY: Business Team

Hurun India Rich List 2023 जारी हो चुकी है और इस साल कई नए अमीर इसमें शामिल हुए हैं, तो कई इससे बाहर हो गए हैं. 

Credit: Social Media

मंगलवार को जारी लिस्ट के मुताबिक, Gautam Adani की जगह 2023 में Mukesh Ambani देश के सबसे रईस इंसान बने हैं.  

Credit: Social Media

वहीं संकट के दौर से गुजर रही एडटेक कंपनी Byju's के फाउंडर बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) अमीरों की इस लिस्ट से आउट हो गए हैं.  

Credit: Social Media

एक ओर जहां Byju’s की वैल्यूएशन में गिरावट का सिलसिला जारी है, तो इसका असर कंपनी के फाउंडर की संपत्ति पर देखने को मिला पर भी दिखाई दिया है. 

Credit: Social Media

बीते साल 2022 में आई लिस्ट में बायजू रवींद्रन की संपत्ति 26 फीसदी के इजाफे के साथ 30,000 करोड़ रुपये के पार थी और वे लिस्ट में अच्छी पोजिशन पर थे.

Credit: Social Media

निवेशक फर्म प्रोसस ने उसका मूल्यांकन भी 22 अरब डॉलर से घटाकर 5.1 अरब डॉलर कर दिया है. आंकड़ों के लिहाज से यह गिरावट 75 फीसदी से ज्यादा है.

Credit: Social Media

सिर्फ बायजू रविंद्रन ही नहीं, बल्कि अन्य कई अरबपतियों (Billionaires) की संपत्ति में गिरावट आई है और वे इस साल अपने पायदान से खिसके हैं.

Credit: Social Media

Top-10 भारतीय अमीरों में शामिल ऐसे दो बड़े नाम गौतम अडानी और राधाकिशन दमानी हैं. अडानी की संपत्ति 57% और दमानी की नेटवर्थ 18% तक घटी है. 

Credit: Social Media

इस साल की हुरून इंडिया रिच लिस्ट पर नजर डालें, तो इसमें शामिल रईसों की औसत वेल्थ (Richest Wealth) में 9.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. 

Credit: Social Media