इस कंपनी के लिए एक और आफत... सबसे बड़े दफ्तर से काम समेटा!

20 Feb 2024

By: Business Team

एडटेक स्टार्टअप कंपनी बायजूस (Byju's) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नकदी संकट इस कदर गहराया हुआ है कि अब ऑफिसेज बंद करने की नौबत आ गई है.

बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, Byju's के दफ्तर बंद होने की शुरुआत बेंगलुरु से हुई है. जहां कंपनी ने अपना 4 लाख स्क्वॉयर फीट का ऑफिस खाली कर दिया है.

इस ऑफिस को करीब 3.5 साल पहले लीज पर लिया गया था और Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न हर महीने 4 करोड़ रुपये किराया देती थी.

इस साल की शुरुआत में ये लीज समाप्त कर दी गई थी और एडवांस डिपॉजिट रकम का इस्तेमाल बकाये की भरपाई के लिए किया गया था.

रिपोर्ट की मानें तो Byju's कई प्रॉपर्टीज के साथ लैंडलॉर्ड्स से विवाद में है और इनके निपटारे के प्रयास में लगी हुई है.

इनमें कल्याणी डेवलपर्स भी शामिल है, जिसके 500,000 वर्ग फुट के स्पेस का किराया भी कंपनी नहीं कर पा रही है.

आर्थिक संकट से घिरी बायजूस ने कथित तौर पर इस ऑफिस स्पेस का किराया 10 महीने से नहीं चुकाया है और इसे लेकर उसे कानूनी नोटिस जारी किया गया है.

हालांकि, बायजूस नकदी संकट से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है और हाल ही में कंपनी राइट इश्यू लेकर आई है.

Bujy's राइट इश्यू को 300 मिलियन डॉलर के कमिटमेंट्स हासिल हुए हैं. बता दें कि कंपनी ने अपनी वैल्यूएशन को 99% कम 220-250 मिलियन डॉलर कर दिया है, जो अपने पीक पर 22 अरब डॉलर थी.