12 Mar 2024
By: Business Team
संकट में फंसी एडटेक फर्म बायजूस (Byju's) की मुश्किलें हर बीतते दिन के साथ और भी बड़ी होती जा रही हैं.
बीते दिनों बायजूस मैनेजमेंट ने खुद स्वीकार किया थी कि उसके पास कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी देने के पैसे नहीं हैं.
इस संकट के बीच कंपनी ने अपने ज्यादातर रीजनल ऑफिसों के लीज कॉन्ट्रैक्ट्स को भी रिन्यू नहीं किया और इन्हें बंद करने का सिलसिला शुरू हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, बायजू रविंद्रन के नेतृत्व वाली Bujy's ने बेंगलुरु हेडक्वार्टर को छोड़कर अपने सभी ऑफिस खाली कर दिए हैं.
अब पूरे देश में बायजूस के पास सिर्फ Bengaluru के नॉलेज पार्क में स्थित ऑफिस स्पेस बचा हुआ है.
इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि एडटेक फर्म ने सोमवार को पूरे देश में मौजूद अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है.
इन कर्मचारियों को अनिश्चिकाल के लिए Work From Home दिया गया है. लेकिन कंपनी के ट्यूशन सेंटर्स के कर्मचारियों पर ये लागू नहीं है.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि करीब 300 बायजूस ट्यूशन सेंटर (Byju's Tution Centers) के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर नहीं जाएंगे.
बायजूस संकट के बीच एडटेक फर्म में लगातार कॉस्ट कटिंग के प्रयास किए जा रहे हैं और कई कर्मचारियों को निकाला भी जा चुका है.