Byju's फरवरी में भी नहीं दे पाएगी कर्मचारियों को सैलरी!... खुद बताई बड़ी वजह

04 Mar 2024

By: Business Team

बायजू रविंद्रन के नेतृत्व वाले एडटेक स्टार्टअप बायजूस (Byju's) का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

नकदी संकट के चलते हालात ये हो गए हैं कि कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं.

ये हम नहीं कह रहे, बल्कि बायजूस के एक स्टेटमेंट में इस बात का दावा (Byju's Claimed) किया गया है.

बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस ने हाल ही में अपने राइट्स इश्यू के जरिए पर्याप्त फंड जुटाया है.

लेकिन, इसके बावजूद उसके पास अपने कर्मचारियों (Byjus Employess) को सैलरी  देने के लिए पैसे नहीं हैं.

फंड के बाद भी सैलरी संकट पर स्टेटमेंट देते हुए कंपनी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि उनके पास इस पैसे का एक्सेस नहीं है.

इसकी वजह से कंपनी के पास फरवरी महीने के लिए अपने कर्मचारियों को सैलरी बांटने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

कंपनी की मानें तो कुछ इन्वेस्टर्स के विवाद के चलते राइट्स इश्यू की राशि अलग अकाउंट में लॉक हो गई है, जिसका एक्सेस नहीं हो पा रहा.

इसके साथ ही Byju's की ओर से कहा गया कि उसके पास एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म में 553 मिलियन डॉलर जमा हैं.

बायजू भारत में TLB (टर्म लोन बी) का पैसा नहीं ला सकता है, इसलिए इसका उपयोग अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए नहीं किया जा सकता है.