29 Jan 2025
By Business Team
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सी-हैवी मोलासेस से मिलने वाले इथेनॉल की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसे 2022-23 इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) के बाद से नहीं बढ़ाया गया था.
सरकार ने इथेनॉल की नए रेट भी पेश किए हैं. गन्ने के रस से मिले इथेनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर, बी-हैवी गुड़ की कीमत 60.73 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं सी-हैवी गुड़ की कीमत 57.97 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 56.28 रुपये प्रति लीटर थी. इस बढ़ोतरी के बाद कुछ सुगर स्टॉक में शानदार तेजी आई.
इन शेयरों में ईआईडी-पैरी , श्री रेणुका शुगर्स , बलरामपुर चीनी मिल्स और त्रिवेणी इंजीनियरिंग शामिल हैं.
EID Parry के शेयर 3.78% चढ़कर 819 रुपये पर पहुंच गए, जो इस साल करीब 11 फीसदी गिरा है और एक साल में 30 फीसदी चढ़ा है.
Shree Renuka Stock आज 5.47% फीसदी चढ़कर 37.77 रुपये पर पहुंच गया, जो इस साल 6 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी गिरा है.
बलरामपुर सुगर मिल्स के शेयर आज 2.80 फीसदी चढ़कर 492.80 रुपये पर पहुंच गया. यह इस साल 10 फीसदी टूटा है और 1 साल में 25 फीसदी चढ़ा है.
त्रिवेणी इंजीनियरिंग के शेयर आज 3.78% चढ़कर 399.70 रुपये पर पहुंच गए. एक साल के दौरान यह शेयर 21 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस साल 14 प्रतिशत गिर चुका है.
इथेनॉल से जुड़े इन शेयरों में कल भी उछाल देखी जा सकती है, क्योंकि ये सभी शेयर अपने 52 वीक के हाई से काफी सस्ते हो चुके हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.