18 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है.
वहीं निफ्टी 260 अंक चढ़ चुका है. इस बीच एक शेयर डिविडेंड देने जा रही है. आज डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है.
यह कंपनी Castrol India है. कंपनी फाइनल डिविडेंड 9.5 रुपये प्रति शेयर पर देगी. जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये होगी.
Castrol India के शेयर सोमवार को 236.10 रुपये पर बंद हुआ था और आज इसके शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 221.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 23,300 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने 52 वीक लो 162.80 से 45 फीसदी चढ़ चुका है.
अभी यह शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 284.40 से 17 फीसदी डाउन है.
Castrol India कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 271.39 करोड़ रुपये हुआ है.
इस कंपनी में 51 फीसदी बिट्रेन ऑयल कंपनी BP की हिस्सेदारी है. इसका रेवेन्यू 7.1 फीसदी बढ़कर 1,353.89 करोड़ रुपये हो चुका है.
B&K Securities का कहना है कि यह शेयर 22 से 23 फीसदी चढ़ सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.