टमाटर की कीमतें बीते महीनेभर से आसमान पर पहुंच चुकी हैं और इनमें लगातार तेजी आ रही है.
हालात ये हैं कि देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर का औसत भाव 140-160 रुपये/किलो चल रहा है.
यही वहीं उत्तराखंड के गंगोत्री और उत्तरकाशी में तो एक किलो टमाटर 200 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है.
लेकिन राजधानी दिल्ली और NCR में अब लोगों को टमाटर सस्ती कीमत में मिलने लगेंगे.
प्लान के तहत दूसरे राज्यों से टमाटर को खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में बेचा जाएगा.
Consumer Affair Ministry ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
मंत्रालय की ओर से Nafed और NCCF को इसके लिए निर्देशित किया गया है.
इस योजना के तहत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटरों की खरीद की जाएगी.
इसके बाद खरीदे गए टमाटर को Delhi-NCR के लोगों को सस्ते दाम में उपलब्ध कराया जाएगा.