12 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स की तब अचानक लॉटरी लग गई, जब उसे घर में सफाई के दौरान कुछ डॉक्युमेंट मिले.
रतन ढिल्लों (Rattan Dhillon) नाम इस व्यक्ति ने इन डॉक्युमेंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया और एक्सपर्ट्स से मदद मांगी.
उसने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमें ये पेपर्स घर पर मिले हैं, लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कोई एक्सपर्ट हमें ये सलाह दें कि क्या ये शेयर अभी भी हमारे पास हैं?'
बता दें कि ये पेपर 30 साल पुराने थे और शेयर खरीदारी से संबंधित थे और वो भी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी Reliance के शेयरों की खरीद-फरोख्त से जुड़े.
पेपर में लिखा है कि उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयर खरीदे थे.
पहले 1987 में 20 शेयर और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे गए थे, जिसकी कीमत उस समय सिर्फ 10 रुपये प्रति शेयर थी.
उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, कि 30 साल में RIL के शेयर 3 बार स्प्लिट (Split Share) हुए और दो बार बोनस शेयर कंपनी ने दिए हैं.
इस हिसाब आज की तारीख में शेयर की संख्या बढ़कर करीब 960 होनी चाहिए और मौजूदा RIL Stock Price के हिसाब से इनकी कीमत करीब 11.88 लाख रुपये होती है.
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आपकी लॉटरी लग गई, आप रातों-रात लखपति बन गए हैं, तो दूसरे ने लिखा आपकी तो मौज हो गया भाई साहब.'