रहने के लिए दुनिया के ये 10 जगह सबसे सस्‍ते... भारत के दो मेट्रो शहरों का भी नाम

30 Nov 2023

By- Business Team 

इकनोमिस्‍ट ग्रुप EIU ने एक वर्ल्‍ड वाइड सर्वे की है. इसके तहत कॉस्‍ट ऑफ लिविंग के हिसाब से टॉप 10 शहरों का नाम आया है. 

साल 2023 में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग के हिसाब से सबसे सस्‍ता शहर सिरिया की राजधानी डमस्‍कस है.

दूसरे नंबर पर ईरान का शहर तेहरान है, जहां महंगाई दर 49 फीसदी है. 

वहीं तीसरे नंबर पर लिबिया का शहर ट्रिपोली है. यहां पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्‍यादा महंगाई बढ़ी है. इसने बजट में रहने का स्‍टेटस मेंटेन किया है.

पाकिस्‍तान की राजधानी कराची चौथे नंबर पर काबिज है, जहां कई तरह के फाइनेंशियल चुनौतियां हैं और इकोनॉमी पर संकट बना हुआ है. 

उजेकिस्‍तान का ताशकंद पांचवे स्‍थान पर है. यहां कम बजट में रहना आसान है.

रहने के लिहाज से छठवें नंबर पर तुनिसिया का शहर और सातवें नंबर पर जाम्बिया का शहर काबिज है. 

दुनिया की तेजी से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी वाला देश भारत का शहर अहमदाबाद आठवें स्‍थान पर है. 

नौवे नंबर पर नाजिरिया का लागोस शहर मोस्‍ट बजट फ्रेंडली शहरों में से एक है.

वहीं 10वें पायदान पर भारत का एक और शहर चेन्‍नई भी है, जहां घर खरीदने से लेकर कम खर्च में जीना आसान है.