25 लाख तक के Home Loan पर ये 7 बैंक ले रहे सबसे कम ब्‍याज, जानिए

2 May 2024

By Bsiness Team

घर खरीदना आज के समय में काफी महंगा हो चुका है. ऐसे में ज्‍यादातर लोग Home Loan का सहारा लेते हैं.

बैंक जरूरत और इनकम के हिसाब से योग्‍य कस्‍टमर्स को लोन प्रोवाइड कराते हैं. जितना ज्‍यादा इनकम होगा, उतना ही अधिक आप होम लोन ले सकते हैं. 

अगर आप भी घर खरीदने के लिए Home Loan किसी बैंक से लेने जा रहे हैं तो उससे पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कहां सबसे कम ब्‍याज देना पड़ेगा. 

साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि कोई बैंक आपसे हिडेंन चार्जेज तो नहीं ले रहा है और अगर ले रहा है तो कितना? 

यहां पांच ऐसे बैंक के बारे में बताया गया है जो 25 लाख रुपये के अमाउंट पर सबसे कम ब्‍याज ले रहे हैं. आइए जानते हैं. 

पब्लिक सेक्‍टर का सबसे बड़ा बैंक SBI होम लोन पर 8.50-9.85 फीसदी का ब्‍याज ले रहा है. 

पंजाब नेशनल बैंक इस अमाउंट पर 8.45-10.25 फीसदी का ब्‍याज लेता है. 

आईसीआईसीआई बैंक 25 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.75 से ज्‍यादा का ब्‍याज लेता है. 

एक्सिस बैंक और HDFC बैंक भी इस अमाउंट पर 8.75 से लेकर 13 फीसदी के बीच का ब्‍याज वसूल करते हैं. 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक होम लोन पर 8.50 से लेकर 14.50 फीसदी का ब्‍याज वसूल कर रहे हैं.