17 Mar 2024
By Business Team
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है. पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 2 रुपये तक कम की गई है.
वहीं लक्षद्वीप के लिए Petrol-Diesel के दाम में 15.3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है.
इस भारी कटौती के बाद भारत में कई जगहों पर Petrol-Diesel सस्ता हो चुका है. वहीं कुछ जगहों पर अभी भी महंगा है.
सेल टैक्स या वैट के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.
जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और उत्तर पूर्व में यह सबसे सस्ती है.
वैट के कारण कुछ राज्यों में फ्यूल के रेट्स अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई हैं.
आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल 109.87 रुपये प्रति लीटर है, केरल में एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपये में मिल रहा है.
तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपये प्रति लीटर, पटना में 105.16 रुपये, जयपुर में 104.86 रुपये और मुंबई में 104.19 रुपये प्रति लीटर है.
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये, भुवनेश्वर में 101.04 रुपये, चेन्नई में 100.73 रुपये और रायपुर में 100.37 रुपये है.
अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपये प्रति लीटर है, इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां यह 92.38-92.49 रुपये प्रति लीटर है
अंडमान और निकोबार द्वीप में डीजल सबसे सस्ता है जहां यह लगभग 78 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गोवा में इसकी कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर है.