पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) का आम आदमी के बजट पर बड़ा असर पड़ता है.
भारत में पेट्रोल का प्राइस दिल्ली से मुंबई तक कई शहरों में 100 रुपये के आस-पास या इसके पार पहुंच चुका है.
लेकिन कई देशों में पेट्रोल की कीमत इतनी कम है कि आप चौंक जाएंगे, जी हां महज 2 रुपये खर्च कर आप एक लीटर पेट्रोल भरवा सकते हैं.
सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर ईरान (Iran) आता है. यहां ये फ्यूल 0.029 डॉलर या 2.42 रुपये प्रति लीटर है.
टॉप-3 देशों में अगला नाम लीबिया (Libya) का आता है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 0.031 डॉलर या 2.58 रुपये प्रति लीटर है.
लिस्ट में तीसरा देश वेनेजुएला (Venezuela) है और यहां पर पेट्रोल 0.035 डॉलर यानी 2.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बात अगर सबसे महंगे पेट्रोल के बारे में करें तो इस मामले में हांगकांग नंबर एक पर है. यहां पर Petrol 259 रुपये प्रति लीटर है.
भारत में पेट्रोल का दाम 104 रुपये प्रति लीटर तक है. हालांकि, Delhi समेत कई राज्यों में ये 100 रुपये से नीचे बिक रहा है.
भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल जहां मिलता है, वह पोर्ट ब्लेयर है, जहां पर एक लीटर की कीमत 84.10 रुपये है.