1 साल से ठप पड़ा है Tata का ये शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- बेच दो, गिर जाएगा भाव 

09 june 2024

By Business Team

टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों ने न‍िवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में मालामाल किया है, लेकिन एक ऐसा शेयर भी है जो लगातार गिर रहा है. 

जनवरी से लेकर अभी तक टाटा की इस कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है कि इसके भाव में अभी और गिरावट होने वाली है. अभी इस शेयर का भाव 1,060.75 रुपये है. 

एक साल में सिर्फ इस स्‍टॉक ने 7.59% का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 4.19% का रिटर्न दिया है. 

टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा केमिकल्‍स लिमिटेड है, जिसने पांच साल में 282.76% का रिटर्न दिया है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टाटा केमिकल स्टॉक को लेकर सचेत किया है और इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं. 

ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है. मॉर्गन स्‍टेनली ने कहा है कि केमिकल कंपनी अभी भी संकट से बाहर नहीं आ पाई है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि वह कमोडिटी केमिकल्स को प्राथमिकता देता है. मॉर्गन स्टेनली ने टाटा समूह के केमिकल स्टॉक को 'समान-भार' से घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है. 

टाटा केमिकल को लेकर ब्रोकरेज ने टारगेट 904 रुपये से घटाकर 843 रुपये कर दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.