कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले! पहले गिफ्ट में मिली कार, अब बनेंगे कंपनी के मालिक

4 Jan 2024

By Business Team

10 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा की वैल्‍यू वाली इंजीनियरिंग कंपनी ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 33 फीसदी हिस्‍सेदारी बांटने को कहा है, जिसका मतलब होगा कि अब कर्मचारियों का भी कंपनी में हिस्‍सा होगा.

सबसे पहले 50 कर्मचारियों हिस्‍सा दिया जाएगा, जिसके बाद 100 और कर्मचारियों को दिया जाएगा.

कंपनी में हिस्‍सेदारी उन्‍हीं कर्मचारियों को दी जाएगी, जो फर्म में एक दशक से ज्‍यादा समय से काम कर रहे हैं.

2009 में मुरली विवेकानन्दन और भवानी रमन ने Ideas2IT Technologies फर्म की शुरुआत की थी.

यह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, एरिक्सन, सीमेंस और रोश जैसी कंपनियों के लिए स्केलेबल सॉफ्टवेयर बनाता है. 

कंपनी का लक्ष्‍य है कि 700 से अधिक कर्मचारियों के साथ अगले पांच साल में सबसे बेहतर उत्‍पाद इंजीनियरिंग कंपनी बनाना है.

इससे पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 2022 में 100 मारुति सुजुकी कार गिफ्ट में दी थी और इस साल 50 और जोड़ने की योजना है.

शेयर देने से कर्मचारियों के वेतन पर कोई असर नहीं होगा. अगर वे अलग हो जाएं तो भी शेयर उनके पास रहेंगे.

डलास और चेन्नई में मुख्यालय वाली कंपनी का बेंगलुरु में भी एक कार्यालय है.