कमाई का मौका! ₹1400 पर शेयर... 1800 रुपये पर बायबैक करेगी कंपनी, डिविडेंड भी देगी 

25 May 2024

By Business Team

एक कंपनी ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अपने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ ही फर्म शेयर बायबैक और डिविजेंड देने जा रही है. 

कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देगी. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून तय की है. 

इस तारीख से पहले आपको शेयर खरीदने होंगे तभी आपको प्रति शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. 

यह कंपनी Cheviot Company Ltd है, जो साल 2020 के बाद से सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. 

जुलाई 2021 में कंपनी ने 175 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. अगस्त 2022 में कंपनी ने 60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. अगस्‍त 2023 में कंपनी ने 27 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

कंपनी की बोर्ड बैठक 24 मई को हुई. इस बोर्ड बैठक में कंपनी शेयर बायबैक पर फैसला लिया. 

कंपनी 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी. कुल 2.91 फीसदी शेयरों का बायबैक होगा. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून तय की है. 

अभी केविएट कंपनी का शेयर भाव 1,465 रुपये पर है और इसने एक साल में 28.72% का रिटर्न दिया है. 

शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस खरीदती है. बायबैक मतलब बाजार में कंपनी का शेयर भाव कम मिल रहा है. 

नोट- किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.