07 Apr 2024
By: Business Team
भारत में शराब पीने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है और हर साल अरबों लीटर Liquor की खपत होती है.
इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं.
बात करें सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले भारतीय राज्यों की, तो इस मामले में बड़े नहीं, बल्कि दो छोटे राज्य सबसे आगे हैं.
जी हां, रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ है और यहां कुल आबादी के करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर त्रिपुरा का नाम शामिल किया गया है और यहां पर शराब पीने वालों की तादाद कुल जनसंख्या की 34.7% है.
आंध्र प्रदेश 34.5% के साथ तीसरे नंबर पर, जबकि 28.5 फीसदी के साथ पंजाब (Punjab) इस मामले में चौथा राज्य है.
NFHS की रिपोर्ट की मानें तो पांचवें पायदान पर 28 फीसदी के साथ अरुणाचल प्रदेश, छठे पर 26.4 फीसदी के साथ गोवा और 7वें नंबर पर 19.9% के साथ केरल आता है.
टॉप-10 शराब की खपत वाले राज्यों में आठवें पायदान पर 14 फीसदी आबादी के साथ पश्चिम बंगाल को रखा गया है.
नौंवे नंबर पर तमिलनाडु का नाम आता है, तो कर्नाटक शराब की खपत के मामले में लिस्ट में 10वें पायदान पर है और यहां करीब 11 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं.