20 Feb, 2023 By: Business Team

चीन में मचा है हड़कंप! आखिर कहां गायब हो गया ये अरबपति?

चीन में फिर से एक अरबपति लापता हो गया है, जिससे देश में हड़कंप मचा हुआ है. 

देश की मशहूर शख्सियत और इन्वेस्टमेंट बैंकर Bao Fan गायब हुए हैं, जो ढूंढ़े से नहीं मिल रहे हैं. 

चीन में सबसे बड़े फाइनेंसर माने जाने वाले बाओ फैन China Renaissance के चेयरमैन हैं.

बड़े-बड़े सौदों में शामिल चाइनीज फर्म के चेयरमैन बीते 3 दिन से लापता है और उनका कोई अता-पता नहीं है. 

उनके गायब होने के बाद कंपनी के शेयर भरभराकर गिर गए और इनमें 50% तक गिरावट आई. 

बाओ फैन के गायब होने से चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में डर पैदा हो गया है, जिसका बड़ा कारण भी है. 

दरअसल, चीन से गायब होने वाले अरबपतियों में बाओ फैन अकेले नहीं हैं, बल्कि कई अन्य नाम शामिल हैं. 

इसमें सबसे बड़ा नाम आता है साल 2015 में लापता हुए Guo Guangchang का. 

गुओ को चीन का वॉरेन बफे भी कहा जाता था और इनकी गुमशुदगी का मामला चर्चा में रहा था. 

Forbes के मुताबिक, सितंबर 2021 तक Bao Fan की कुल नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर थी.