24 Apr 2024
BY: Business Team
दुनिया में अरबपतियों (Billionaires) की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत में भी लिस्ट लंबी हो रही है.
भारत की ओर से Mukesh Ambani और Gautam Adani दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस शहर में सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं और भारत की किस सिटी में कितने बिलेनियर्स का घर है.
World Of Statistics ने हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 के हवाले से ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं.
इस लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) शहर है और यहां पर 119 अरबपति रहते हैं.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर ब्रिटेन के लंदन शहर (London) को शामिल किया गया है और यहां पर 97 अरबपतियों का आशियाना है.
टॉप-3 शहरों में तीसरे नंबर पर भारतीय शहर शामिल है. जी हां, मुंबई (Mumbai) 92 अरबपतिययों का ठिकाना है.
खास बात ये है कि मुबंई ने चीन (China) के तमाम बड़े शहरों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. बीजिंग में 91, शंघाई में 87, शेंझेन में 84 और हांगकांग में 65 अरबपति रहते हैं.
बीते दिनों आई Forbe's की रिच लिस्ट के मुताबिक, मुंबई दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अरबपतियों की राजधानी बनकर उभरा है और दुनिया में तीसरे नंबर पर, जबकि एशिया में पहले पायदान पर है.
अरबपतियों के पसंदीदा शहरों की इस लिस्ट में टॉप-10 में एक नहीं, बल्कि दो भारतीय शहर शामिल हैं. मुंबई तीसरे नंबर पर, जबकि राजधानी दिल्ली (Delhi) नौंवे पायदान पर है.
दिल्ली में भी बड़ी संख्या में अरबपति बसते हैं और वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, यहां रहने वाले बिलेनियर्स की तादाद 57 है.
दिल्ली ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और फ्रैंस के पेरिस समेत सिंगापुर, लॉस एंजेलिस जैसे बड़े शहरों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारतीयों की नेटवर्थ में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई है और देश के 25 नए अरबपति दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.
भारत में अब कुल 200 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब है. इनमें टॉप-5 में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल, शिव नादर और दिलीप संघवी आते हैं.