दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला इंडिया (Coca Cola India) ने अपने कारोबार का विस्तार किया है.
इसके तहत कंपनी अब कोल्डड्रिंक ही नहीं, बल्कि चाय (Coca Cola Tea) भी बेचती हुई नजर आएगी.
कंपनी ने रेडी टू ड्रिंक टी बेवरेज सेगमेंट में एंट्री मारी है और Honest Tea नाम से अपना प्रोडक्ट लॉन्च किया है.
गौरतलब है कि Honest ब्रांड की ऑनरशिप कोका कोला की सब्सिडियरी कंपनी ऑनेस्ट के पास ही है.
पीटीआई के मुताबिक, कोका कोला ने आइस्ड ग्रीन टी के लिए लक्ष्मी ग्रुप के दार्जिलिंग टी स्टेट Makaibari के साथ डील साइन की है.
Coca Cola कंपनी की ऑनेस्ट टी दो अलग-अलग फ्लेवर में मिलेगी. इनमें एक नींबू-तुलसी और दूसरी मैंगो फ्लेवर.
कोलकाता बेस्ड लक्ष्मी ग्रुप के मुताबिक, दार्जिलिंग में Makaibari सबसे बड़ा चाय बागान है.
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि Tea Sector में उतरने का लक्ष्य अपने ग्राहकों को बेवरेज कैटेगरी में व्यापक ऑप्शन देना है.
कोका कोला की बेवरेज मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है और अब इस कदम के साथ अब टी सेगमेंट के बड़े खिलाड़ियों को टक्कर मिलेगी.