20% चढ़ेंगे कोचि‍न शिपयार्ड समेत ये 4 स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो!

05 Sep 2024

By Business Team

घरेलू ब्रोकरेज ने 4 ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जो आने वाले समय में 20 फीसदी की तेजी दिखा सकते हैं. 

गुरुवार को निफ्टी 53 अंक टूटकर 25,145 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्‍स 151 अंक गिरकर 82,201 पर बंद हुआ. 

आनंद राठी ने कोचि‍न शिपयार्ड (Cochine Shipyard) का टारेगट प्राइस 2,165 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

गुरुवार को कोचिन शिपयार्ड के शेयर 0.87 फीसदी गिरकर 1912 रुपये प्रति शेयर पर था. यह इस प्राइस से 12 फीसदी चढ़ सकता है. 

दूसरा शेयर क्‍लीन साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के शेयर का टारगेट  1,695 रुपये दिया गया है, जो अभी 1502 रुपये पर है. 

आनंद राठी ने कॉनकोर शेयर का प्राइस टारगेट 1,165 रुपये दिया है, जो अभी के प्राइस से 20 फीसदी ज्‍यादा है. 

गुरुवार को कॉनकोर का स्‍टॉक मामूली गिरावट के साथ 960 रुपये पर था. इसने एक साल में 41 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

NMDC के शेयर पर आनंद राठी ने 249 रुपये का टारगेट तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से 18% ज्‍यादा है. 

NMDC के शेयर गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 212 रुपये पर बंद हुए. एक साल में इसने 53 फीसदी की तेजी दिखाई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.