चाय-कॉफी से लेकर ये सामान भारत से मंगाता है सीरिया...अब क्या होगा?

11 Dec 2024

By Business Team

सीरियर मिडिल ईस्‍ट का इस समय हॉट टॉपिक बना हुआ है. वहां के राष्‍ट्रपति बशर अल असद  देश छोड़कर भाग चुके हैं और अब वहां विद्रोहियों का कब्‍जा है. 

सीरिया में बशर अल असद की सरकार गिरने के बाद हजारों सीरियाई सैनिक इराक की सीमा में दाखिल हो चुके हैं. इराकी सुरक्षाबल उनकी मेजबानी कर रहे हैं. 

वहीं सीरिया के कई ठिकानों पर विद्रोहियों का कब्‍जा है, लेकिन बहुत से ठिकाने अभी भी उनके अधीन नहीं हैं. ऐसे में सीरिया पर तूर्की और इजरायल जैसे देश भी कब्‍जा जमाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. 

सीरिया (Syria) और भारत के बीच व्‍यापार संबंध काफी अच्‍छे रहे हैं. युद्ध शुरू होने से पहले भारत सीरिया को बहुत सारी चीजें भेजता था.

इंटरनेशन ट्रेड पर संयुक्त राष्ट्र COMTRADE डेटाबेस के अनुसार, 2023 के दौरान भारत द्वारा सीरिया को निर्यात 60.39 मिलियन अमेरिकी डॉलर था. 

सबसे ज्‍यादा सीरिया  भारत से अलग-अलग तरह के अनाज मंगाता था, जिसकी कीमत मिलियन डॉलर में होती है. 

साल 2023 में भारत से सीरिया  ने Coffee, चाय और मसाले 7.69 मिलियन डॉलर की मंगाई थी. 

 फार्मा प्रोडक्‍ट्स, ऑर्गेनिक केमिकल्‍स, मसिनरी, न्‍यूक्लियर प्रोडक्‍ट्स, एसेंस‍ियल ऑयल, परफ्यूम और कॉसमेटिक जैसी चीजें भी मंगाता है. 

साल 2023 में भारत से सीरिया ने 3 मिलियन डॉलर तक का चीनी और चीनी से बने प्रोडक्‍ट मंगाए थे. 

एल्‍मुनियम, कॉटन, इलेक्‍ट्रॉनिक इक्‍युपमेंट, ऑयरन, स्‍टील और प्‍लास्टिक जैसे मेटल भी मंगाता है.