23 Jan 2025
By Business Team
शेयर बाजार में एक शेयर ने आज शानदार उछाल दर्ज की है. यह शेयर खुलते ही 12 फीसदी भाग गया.
कंपनी ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद कंपनी के शेयर तेजी से भागे.
यह मिडकैप आईटी कंपनी Coforge है. कंपनी ने नतीजों के साथ ही 19 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी देने का एलान किया है.
फरवरी 2023 के बाद से कंपनी ने 9 बार डिविडेंड दिया है यानी कि अभी तक कंपनी ने ₹171 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.
अभी यह शेयर 12.74% चढ़कर 9,276.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने छह महीने में 50.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Coforge Ltd ने दिसंबर 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का EBITDA भी 29.3% बढ़कर ₹519 करोड़ हो गया है.
Coforge का रेवेन्यू 42.8% बढ़कर ₹3,318.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की तिमाही में ₹2,323.3 करोड़ था.
वहीं कंपनी के मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 10.3% की ग्रोथ दर्ज की है, जो ₹2,680 करोड़ रही.
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹2,428 करोड़ थी. रिजल्ट अच्छे आने के बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.