30 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कुछ समय में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, कई स्टॉक्स धराशायी हो गए, तो कई नए हाई पर पहुंच गए.
इस बीच आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर (Coforge Share) को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म कोटक इस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि इस IT Stock का भाव सालभर में 9000 रुपये पर पहुंच सकता है.
कोटक के मुताबिक, भले ही 2025 में अब तक इस शेयर में 16% की गिरावट आई है, लेकिन ये एक साल में तेज रफ्तार पकड़ेगा.
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में FY26 को कोफोर्ज के लिए निर्णायक साल बताया है और इसकी Buy Rating को बरकरार रखा है.
कोटक ने अपने अनुमान के पीछे के कारण भी बताए हैं और कहा है कि कोफोर्ज के बड़े सौदे पाइपलाइन में हैं, जो कंपनी की ग्रोथ में अहम रोल निभा सकते हैं.
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Coforge Stock मामूली गिरावट के साथ 8069.95 रुपये पर क्लोज हुआ था.
इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 50100 करोड़ रुपये रह गया. यहां बता दें कि कोफोर्ज शेयर का हाई लेवल 10,026.80 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.