21 July 2022

New Citroen C3 और Tata Punch में बेहतर कौन? 

अगर आपका बजट 5 से 6 लाख रुपये के बीच है, तो आप Tata Punch के अलावा New Citroen C3 खरीद सकते हैं. 

Tata Punch और New Citroen C3 लगभग एक जैसी कार है. आइए जानते हैं दोनों की खूबियां और कमियां.ऑटो की तमाम खबरें एक क्लिक में...

Price: New Citroen C3 की कीमत 5.71 लाख रुपये है, जबकि Tata Punch की कीमत 5.83 लाख रुपये है. 

Mileage: कंपनी का दावा है कि New Citroen C3 कार 19.8 kmpl माइलेज देती है, वहीं Tata Punch में 18.9 kmpl माइलेज मिलती है. 

Bootspace: टाटा पंच में 366 लीटर का है, जबकि New Citroen C3 में 315 लीटर है. 

Airbags: New Citroen C3 और Tata Punch दोनों में 2 एयरबैग्स हैं. (Driver, Front Passenger)

Fuel Tank: टाटा पंच में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है, वहीं New Citroen C3 में 30 लीटर का टैंक है. 

Engine: इन दोनों छोटी कारों में 1198 cc का इंजन दिया गया है और दोनों पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. 

Size: Tata Punch की लंबाई 3827 mm है, जबकि New Citroen C3 की लंबाई 3981 mm है.

Tata पंच की ऊंचाई New Citroen C3 से 29 mm ज्यादा है, चौड़ाई भी Tata Punch की 11 mm ज्यादा है. 

Wheelbase: Tata Punch में 2445 mm का व्हीलबेस है, जबकि New Citroen C3 में 2540 mm का है. 

Ground Clearance: टाटा पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm है. जबकि New Citroen C3 में यह 180 mm है.

ऑटो की तमाम खबरें एक क्लिक में...
Read More