क्रेडिट कार्ड से खर्च मई, 2023 में पहली बार 1.4 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
क्रेडिट कार्ड की संख्या भी महीने-दर-महीने बढ़ी है. मई में ये 8.74 करोड़, जबकि अप्रैल में 8.65 करोड़ थी.
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर इनका यूज करते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.
पहली क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करना जरूरी है. ऐसा न करने से सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा.
Cibil Score खराब होने की स्थिति में किसी बैंक से लोन लेते समय आपको दिक्कत पेश आ सकती है.
बिल भरते समय दो रकम दिखती हैं, Total Due और Minimum Due. आप टोटल ड्यू ऑप्शन ही चुनें.
खरीदारी के दौरान No Cost EMI से बचें, इसके साथ कई शर्तें जुड़ी होती हैं और आपको ज्यादा पैसा भरना पड़ सकता है.
बैंक अक्सर कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए फोन करते हैं, लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही ये सेट करें.
Credit Card का उपयोग कैश निकालने के लिए करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.