31 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से अब कम खर्च कर रहे हैं.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रेडिट कार्ड पर खर्च का आंकड़ा गिरते हुए अब 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में भारत में क्रेडिट कार्ड पर खर्च घटकर 1.67 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही शेयर बाजार में लंबे समय तक जारी रही गिरावट का असर इस सेक्टर पर देखने को मिला है.
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड्स और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने जनवरी की तुलना में फरवरी में नए कार्ड कम जारी किए.
नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने की बात करें, तो जनवरी में तमाम बैंकों ने 820,000 कार्ड जारी किए थे, जो फरवरी में कम होकर 4,40,000 रह गई है.
2025 के पहले दो महीनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में मंदी ने भी बड़े खर्चों पर अंकुश लगाने में अहम रोल निभाया है, अब तक इक्विटी प्रॉफिट ऐसे खर्चों का प्रमुख चालक रहा है.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, फरवरी में उपभोक्ता व्यवहार में भी बदलाव आया, पॉइंट-ऑफ-सेल ट्रांजैक्शन जनवरी के 69,429.4 करोड़ रुपये से घटकर 62,124.91 करोड़ रुपये रह गया.
इसके अलावा ई-कॉमर्स पेमेंट में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई, जो जनवरी के 1.15 ट्रिलियन रुपये से घटकर फरवरी में 1.05 ट्रिलियन रुपये रह गया.