जामनगर के नए 'राजा' होंगे क्रिकेटर अजय जडेजा... इतने करोड़ के हैं मालिक

12 Oct 2024

By Business Team

भारतीय पूर्व क्रिकेटर एक शाही परिवार से आते हैं, जो अब जामनगर राजघराने के नए वारिस होंगे. 

गुजरात के जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने शुक्रवार को अपने वारिस की घोषणा करते हुए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना.

शत्रुशल्य सिंहजी ने कहा कि मुझे आनंद है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा जामनगर के ही हैं और नवानगर रियासत से ताल्लुक रखते हैं. 

वह पहले से जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के करीबी रहे हैं और माना जाता था कि वही नए जाम साहब होंगे. अब अधिकारिक तौर पर उनका ऐलान हो चुका है. 

अजय जडेजा साल 1992 से 2000 तक वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उपकप्तान भी थे. 

भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 एकदिवसीय मैच खेल चुके 53 वर्षीय जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं. 

मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन पर क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया था. साल 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने वह बैन हटा दिया था.

हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की कोचिंग भी की थी.

जडेजा के पिता दौलतसिंहजी जडेजा एक राजनेता थे. साथ ही रणजितसिंहजी और दिलिप सिंहजी के परिवार से ही अजय जडेजा आते हैं. 

टाइम्स नाउ के मुताबिक, अजय जडेजा के पास कुल 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह एक राजशाही जीवन जीते हैं.