Christmas पर आज स्टॉक मार्केट बंद, 3 दिन बैंकों पर लटकेगा ताला

25 Dec 2023

BY: Business Team

आज देशभर में क्रिसमस की धूम है और इस मौके पर भारतीय शेयर बाजार में भी Holiday घोषित है.

यानी इन्वेस्टर आज शेयर ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा.

Stock Market में जहां क्रिसमस पर आज कारोबार पर ब्रेक रहेगा, तो वहीं बैंकों में भी इसे लेकर अवकाश घोषित है.

लेकिन, बैंकों में एक दिन की नहीं, बल्कि 3 दिन की छुट्टी है. हालांकि, ये अवकाश विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Bank Holiday List के मुताबिक, सोमवार 25 दिसंबर को ज्यादातर जगह पर छुट्टी है.

Christmas पर अहमदाबाद से आइजोल तक और बेलापुर से बेंगलुरु तक, भोपाल से भुवनेश्वर तक और कानपुर से कोलकाता समेत लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना तमाम जगह बैंक बंद हैं.

इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर देश के कुछ राज्यों में 26 दिसंबर को भी बैंक हॉलिडे रहेगा, इनमें आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग शामिल हैं.

वहीं रिजर्व बैंक के मुताबिक, 27 दिसंबर को भी कोहिमा में बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी Bank क्लोज रहेंगे.  

बैंक हॉलिडे के दिन भले Bank Branch बंद रहेंगी, लेकिन आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग से अपने काम निपटा सकते हैं.