09 Aug 2024
By Business Team
स्मॉलकैप कंपनी अवंती फीड्स के शेयरों में शुक्रवार को शानदार तेजी देखी गई. यह शेयर 14.79 प्रतिशत चढ़कर 767 रुपये पर बंद हुआ.
इंट्राडे के दौरान अवंती फीड्स के शेयर 17 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 787.45 रुपये पर पहुंच गए थे.
अवंती फीड्स के शेयरों ने आज 52 सप्ताह का अपना नया हाई भी बनाया है.
वहीं लॉन्ग टर्म में देखें तो पिछले 15 साल में अवंती फीड्स के शेयर 1.14 रुपये से बढ़कर 775 रुपये के पार आ चुके हैं.
इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों ने 65000 पर्सेंट की तेजी दिखाई है, जिसके 52 सप्ताह का लो लेवल 435.55 रुपये है.
अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर 14 अगस्त 2009 को 1.14 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 787.45 रुपये पर पहुंच गए हैं.
अगर किसी व्यक्ति ने 14 अगस्त 2009 को अवंती फीड्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 6.9 करोड़ रुपये होती.
हमने अपने कैलकुलेशन में अवंती फीड्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और डिविडेंड को शामिल नहीं किया है.
पिछले 6 महीने में इसने 44 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है. जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 75.35% की गिरावट आई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.