पहले बनाया करोड़पति... अब देगी 120 रुपये का डिविडेंड! कुकर बनाती है कंपनी

29 May 2024

By Business Team

कुकर बनाने वाली कंपनी तिमाही नतीजे के साथ ही इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. 

यह कंपनी Hawkins Cooker Ltd है, जो 120 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है. 

इससे पहले कंपनी ने अगस्‍त 2023 में सबसे ज्‍यादा डिविडेंड 100 रुपये प्रति शेयर पर देने का ऐलान किया था. 

उससे पहले यह कंपनी अगस्‍त 2021 में 90 रुपये और साल 2020 में 90 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के बाद हाकिंग्‍स कूकर के शेयर 19.82% चढ़कर 7,560.55 रुपये पर पहुंच गए. 

एक महीने में इस स्‍टॉक में 16.31% की तेजी आई है और छह महीने में यह सिर्फ 1.55 फीसदी चढ़ा है. 

एक साल में इसमें सिर्फ 18 प्रतिशत और पांच साल के दौरान इस शेयर में 148 प्रतिशत की तेजी आई है. 

14 जुलाई 1995 को यह शेयर सिर्फ 46 रुपये के भाव पर था और 23 जुलाई 2010 को इसके शेयर 1095 रुपये पर पहुंच गए. 

29 साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 16,162 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि इस अवधि में एक लाख लगाने वाले आज 1.61 करोड़ के मालिक होते. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.