11 May 2024
By Business Team
रिन्यूएबल स्टॉक ने कुछ साल में करोड़पति बनाने वाला रिटर्न दिया है और अब ये स्टॉक 2,564 रुपये पर पहुंच चुका है.
हम बात कर रहे हैं Waaree Renewables कंपनी के शेयरों की, जो पिछले एक महीने से अपर सर्किट लगा रहा था, लेकिन अब दो दिनों से लोअर सर्किट लगा रहा है.
एक महीने में यह शेयर 1972 रुपये के भाव से 2,564 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. वहीं छह महीने में इसने 789.78% या करीब 9 गुना रिटर्न दिया है.
वहीं इस साल वारी रिन्यूएबल के शेयरों ने 484.28% या करीब 6 गुना रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को इसके शेयर 438 रुपये के भाव पर थे.
इस कंपनी के शेयरों ने एक साल के दौरान खूब सारा रिटर्न दिया है. 1 साल में यह 1,213% चढ़ा है और हर शेयर पर 2,368 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
1 साल पहले यह शेयर 195 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे और आज इसके शेयर ₹2,564 पर हैं.
अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके एक लाख आज 13 लाख 13 हजार रुपये होते.
वहीं पांच साल के दौरान इस कंपनी के शेयर ने 69,763.76% का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले 21 मई 2019 को इसके भाव 3.67 रुपये पर थे.
ऐसे में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख लगाए होते तो आज उसके पास 6 करोड़ 98 लाख रुपये होते.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.