12 Sep 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार हो, लेकिन इसमें कई शेयर निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं.
इन Multibagger Stocks की लिस्ट लंबी है और इसमें एक नाम प्रावेग लिमिटेड के शेयर (Praveg Ltd Share) का भी है.
अहमदाबाद हेडक्वार्टर वाली प्रावेग लिमिटेड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है और इसका शेयर कम समय में मल्टीबैगर बन गया है.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच साल में ही इस स्टॉक ने 6 रुपये से 824 रुपये का सफर तय किया है.
बीते 17 सितंबर 2019 को Praveg Share 6 रुपये का था, जो बुधवार को 824.80 रुपये पर क्लोज हुआ.
इस हिसाब से कंपनी में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को इन 5 सालों में ताबड़तोड़ 13,510.56 फीसदी का रिटर्न मिला है.
इस अवधि में शेयर की कीमत में 818.74 रुपये का उछाल आया है और इसका मार्केट कैप 2130 करोड़ रुपये हो गया है.
मुनाफे की कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 6 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे होल्ड रखा होगा, तो ये अब 1.36 करोड़ रुपये हो गया होगा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.