आलीशान घर-फार्महाउस... लग्जरी कारें, एमएस धोनी के पास है इतनी दौलत!

29  May 2023

By: Business team

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 

MS Dhoni की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. 

चेन्नई सुरकिंग के कप्तान घोनी IPL में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले क्रिकेटर भी हैं. 

महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 1040 करोड़ रुपये है. 

एमएस धोनी को CSK के कप्तान के तौर पर 12 करोड़ रुपये की फीस मिलती है.

बीते 16 आईपीएल सीजन में उन्होंने आईपीएल के जरिए ही करीब 178 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

धोनी के लग्जरी कार-बाइक कलेक्शन में एक से बढ़कर महंगी गाड़ियां शामिल हैं. 

कारों में Hummer H2, Audi Q7, Land Rover, Ferrari 599 GTO, Nissan Jonga, Mercedes Benz GLE, Rolls Royce Silver Shadow शामिल हैं. 

बाइक्स की बात करें तो Kawasaki Ninja H2, Harley Davidson FatBoy, Ducati 1098 और Yamaha RD350 शामिल हैं. 

धोनी के पास रांची और देहरादून में करोड़ों का घर है. वे पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ झारखंड के रांची स्थित फार्महाउस रहते हैं. 

MS न केवल क्रिकेट के जरिए बल्कि ब्रांड एडोर्समेंट के माध्यम से मोटी कमाई कर रहे हैं और कई विज्ञापनों में नजर आते हैं.