Alert: अगर ऐसा हुआ तो और बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान!
चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है. 15 जून को चक्रवाती तूफान कराची तट से टकरा सकता है.
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
पिछले साल आई बाढ़ ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी और उसे आर्थिक रूप से भारी नुकसान झेलना पड़ा था.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल आई बाढ़ की वजह से पाकिस्तान को करीब 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था और उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी.
पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ का पानी जब उतरा, तो वो भारी महंगाई और बेरोजगारी छोड़ कर गया. फिलहाल पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
पाकिस्तान सरकार के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर शेरी रहमान बाढ़ की वजह मानसून की अधिक बारिश को बताया था. इस कारण ही एक तिहाई पाकिस्तान जलमग्न हो हुआ था.
अब एक बार फिर से पाकिस्तान में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो वहां के लोगों पर आफत आ जाएगी.
मौजूदा समय में आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा. भारी बारिश स्थिति को और बिगाड़ सकती है.
पिछले साल आई बाढ़ ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात खराब कर दिए थे. अब अगर एक बार फिर बारिश हुई तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत और बदतर हो जाएगी.