कल लिस्टिंग... आज शेयर मचा रहा है धमाल, इस IPO ने किया मालामाल!

11 July 2023

By: Business Team

मल्टीबैगर कंपनी साइएंट की सब्सिडियरी साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हुई.

NSE पर कंपनी के शेयर 265 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 52 फीसदी प्रीमियम के साथ 403 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए.

वहीं, BSE पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ 401 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए.

tata

सोमवार को हुई जोरदार लिस्टिंग के बाद मंगलवार को भी Cyient DLM के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली रही है.

मंगलवार को Cyient DLM के शेयर 19 फीसदी की तेजी के साथ 500 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. 

मंगलवार को Cyient DLM के शेयर 19 फीसदी की तेजी के साथ 500 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. 

Cyient DLM एक इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. 

कंपनी का फोकस किसी भी प्रोडक्ट के डिजाइन, बिल्ड और मेंटेनेंस सहित पूरे लाइफ साइकिल पर होता है.

साइएंट डीएलएम का आईपीओ 27-30 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 250-265 रुपये प्रति शेयर की प्राइस बैंड तय की थी.