सीरम इंस्टीट्यूट के फाउंडर भारतीय अरबपति Cyrus Poonawala के नाम नई उपलब्धि जुड़ी है.
Pic Credit: urf7i/instagramM3M Hurun Rich List 2023 में उन्हें हेल्थकेयर सेक्टर में दुनिया का सबसे अमीर बताया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramहुरून की रिपोर्ट के मुताबिक, पदम भूषण सम्मान पा चुके साइरस पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन और एमडी की कुल नेटवर्थ 27 अरब डॉलर है.
Pic Credit: urf7i/instagram10 साल पहले हुरून की रिच लिस्ट में साइरस पूनावाला को 261वें नंबर पर रखा गया था, जो अब 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइन दस सालों में Serum Institute के फाउंडर की नेटवर्थ में 350 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramग्लोबल हेल्थकेयर इंडस्ट्री में भारतीय अरबपतियों का योगदान 2023 में अब तक 14.9 फीसदी हो गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramहॉर्स ब्रीडर के बेटे से लेकर वैक्सीन किंग बने साइरस पूनावाला ने सीरम इंस्टीट्यूट की स्थापना साल 1966 में की थी.
Pic Credit: urf7i/instagramपूनावाला की वैक्सीन किंग बनने की कहानी दिलचस्प है. उनका परिवार हॉर्स फार्म के रिटायर्ड घोड़े मुंबई के हाफकिन इंस्टीट्यूट को देता था.
Pic Credit: urf7i/instagramये संस्थान घोड़ों के सीरम से वैक्सीन बनाने का काम करता था. यहीं से उन्हें सीरम के जरिए वैक्सीन बनाने का आइडिया आया था.
Pic Credit: urf7i/instagramफिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सीरम इंस्टीट्यूट सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है, जबकि पूनावाला हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे अमीर.
Pic Credit: urf7i/instagram