5 Feb, 2023
By- Business Team
सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील! इस निवेशक ने खरीदे 28 लग्जरी अपार्टमेंट
सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील! राधाकृष्ण दमानी ने खरीदे 28 घरों वाला लग्जरी अपार्टमेंट.
मुंबई में 28 लग्जरी घरों वाले अपार्टमेंट की बिक्री हुई, इसे देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील बताया जा रहा.
यह अपार्टमेंट वर्ली में हाई एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के तहत 1,238 करोड़ में बेचा गया है.
डी'मार्ट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों ने इस अपार्टमेंट को खरीदा है.
प्रॉपर्टी मार्केट सोर्स के अनुसार, फ्लैट को डिस्काउंट रेट पर बेचा गया है.
DMart के मालिक राधाकिशन दमानी ने पिछले साल मार्की प्रॉपर्टीज को खरीदा था.
2015 के दौरान राधाकिशन दमानी ने फाइव स्टार ब्लू रिजॉर्ट एंड स्पा को 135 करोड़ रुपये में खरीदा था.
रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,82,084 वर्ग फुट बताया जा रहा है.
प्रीमियम लग्जरी प्रोजेक्ट में से एक इस अपार्टमेंट में प्रत्येक घर का आकार लगभग 5,000 वर्ग फुट है.
ये भी देखें
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!