बकाया डीए के भुगतान पर फैसला कब?

लंबे समय से बकाया DA के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं कर्मचारी.

केंद्रीय कर्मचारियों का बाकी है कुल 18 महीने का DA.

कोविड महामारी के दौरान सरकार ने होल्ड कर दिया था DA.

कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि और कैबिनेट सेक्रेटरी की होने वाली है बैठक.

नवंबर के महीने में सरकार बकाया DA के भुगतान पर ले सकती है फैसला.

डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा.

सितंबर के महीने में सरकार ने कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ाया था. 

महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है.

सरकार हर छह महीने के बाद कर्मचारियों के DA में करती है बदलाव.