DA पर फिर मिल सकती है खुशखबरी, केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ जाएगी इतनी सैलरी!

11 July 2023

By: Business Team

केंद्र सरकार अगले कुछ महीने में एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. 

खबर है कि सरकार इस साल की दूसरी छमाही के लिए भी डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.

सरकार ने जनवरी से जुलाई 2023 की पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया था.

tata

अगर दूसरी छमाही में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46% पर पहुंच जाएगा. 

दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी सरकार सितंबर या अक्टूबर में देती है. लेकिन इस बार अगस्त में ऐलान की संभावना है.

डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. 

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है, तो 42 फीसदी की दर से डीए 7560 रुपये बनता है. 

अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी दूसरी छमाही में हो जाता है, तो डीए 8280 रुपये बनेगा.  यानी सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा.

सरकार ने साल 2022 की दूसरी छमाही में भी डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था. इसलिए इस बार भी इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.