27 March, 2023 By: Business Team

MDH मसाले के नए ऐड में नजर आने वाला ये शख्स कौन?


पॉपुलर मसाला ब्रांड MDH के संस्थापक महाशय धर्मपाल गुलाटी थे. 

टीवी कमर्शियल ने महाशय धर्मपाल गुलाटी को देश में एक अलग ही पहचान दी थी.

सिर पर पगड़ी बांधे और बड़ी मूछों के साथ वो अपने मसाला ब्रॉन्ड MDH का प्रचार किया करते थे.

दिसंबर 2020 में 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्हें 'मसाला किंग' और 'किंग ऑफ स्पाइस' के नाम से जाना जाता था.

धर्मपाल गुलाटी के निधन के बाद एमडीएच ब्रांड की विरासत को बनाए रखना एक मुश्किल काम था. 

इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये था कि ब्रांड के विज्ञापनों में महाशय गुलाटी की जगह कौन लेगा? 

अगर आपने MDH के हाल के विज्ञापनों को देखा होगा, तो इसमें एक नया चेहरा नजर आता है.

MDH मसालों के नए विज्ञापनों में दिखने वाले शख्स धर्मपाल गुलाटी के बेटे राजीव गुलाटी हैं.

राजीव गुलाटी लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें  मसाला ब्रांड को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है.

आज MDH भारत के सबसे बड़े उत्पादकों और ब्रांडेड मसालों के विक्रेताओं में से एक है.