UPI करने पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये का कैशबैक, ऐसे मिलेगा लाभ

04 Jan 2024

By Business Team

देश में UPI का इस्‍तेमाल हर जगह होने लगा है. दुकानों से लेकर रिक्‍शा तक यूपीआई से पेमेंट हो रहा है.

अगर आप भी हर जगह यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हैं तो अब इसके बदले Cashback का लाभ उठा सकते हैं.

डीसीबी बैंक ने लोगों के लिए हैपी सेविंग अकाउंट की सुविधा लॉन्‍च की है, जिसके तहत यूपीआई करने पर कैशबैक दिया जाएगा.

इस बैंक से यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्‍शन करने पर 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

बैंक ने शर्त रखी है कि कम से कम 500 रुपये का ट्रांजेक्‍शन करना होगा. साथ ही अकाउंट में 25000 रुपये का बैलेंस होना चाहिए.

वहीं तिमाही आधार पर कम से कम DCB Happy Savings Account में 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा.

कैशबैक तिमाही के आधार पर किए गए ट्रांजेक्‍शन को जोड़कर दिया जाएगा. जब तिमाही खत्‍म होगा तो खाते में कैशबैक भी भेज दिया जाएगा.

Happy Savings Account के तहत एक महीने में 625 रुपये और साल में 7500 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा.

DCB बैंक की वेबसाइट के मूताबिक नए और पुराने दोनों ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं.

पुराने कस्‍टमर इसका लाभ उठाने के लिए पुराने अकाउंट को हैपी सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.