24 Oct 2024
By Business Team
23 अक्टूबर को दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन क्लोज हो गए, जिसमें से एक वारी एनर्जीज और दूसरा दीपक बिल्डर्स था.
वारी एनर्जीज को 79 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया, जो ग्रे मार्केट में हर शेयर पर 1480 रुपये की कमाई का संकेत दे रहा था.
वहीं Deepak Builders Engineers IPO ग्रे मार्केट में ₹50 प्रति शेयर मुनाफे का संकेत दे रहा है.
इसके शेयर ₹253 पर लिस्ट हो सकते हैं. इसे तीन दिन में कुल 41.54 गुना सब्सक्राइब किया गया.
रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को 39.79 गुना, QIB ने 13.91 गुना और NII ने 82.47 गुना सब्सक्राइब किया.
इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह ₹192 से ₹203 प्रति शेयर था और एक लॉट में 73 शेयर रखे गए थे.
73 शेयरों वाले एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम इस आईपीओ में ₹14,819 का निवेश करना था.
यह आईपीओ 21 अक्टूबर को खुला था और 23 अक्टूबर को बंद हो गया. जिसके शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा और लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगा.
इस आईपीओ का कुल साइज 260.04 करोड़ रुपये है. जिसके तहत 1.07 करोड़ फ्रेश इश्यू और 21 लाख OFS शेयर शामिल थे.
नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.