29 Jan 2025
By Business Team
कल चीनी ऐप DeepSeek के आने के बाद कुछ भारतीय शेयरों में दबाव बढ़ गया था. यह शेयर बुधवार को लोअर सर्किट पर पहुंच गए थे.
वहीं आज एक शेयर में तेजी देखी जा रही है. यह नेटवबे टेक्नोलॉजी लिमिटेड है, जिसने अपर सर्किट लगाया है.
शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गया था. जबकि जनवरी के दौरान यह 44 फीसदी तक टूट चुका है.
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 10 प्रतिशत टूटकर 1,460.35 रुपये पर बंद हुए थे.
सोमवार को भी इस शेयर में गिरावट देखी गई थी, जो 11 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,622.60 रुपये पर बंद हुआ था.
हालांकि अब यह शेयर अपर सर्किट पर है और 1,607.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 3,060 रुपये और निचला स्तर 1,295 रुपये है.
यह तेजी इस कारण आई है क्योंकि एक्सचेंज फाइलिंग में Netweb Technologies ने कहा कि वो DeepSeek को बिजनेस ग्रोथ में उभरते मौके के रूप में देख रही है.
इसके अलावा, कल अमेरिकी शेयर बाजार में NVIDIA के शेयर में 9 फीसदी तक की रिकवरी आई थी.
बता दें Netweb Technologies की इनकम का 86% हिस्सा मजबूत प्रदर्शन के लिए प्राइवेट क्लाउड और AI वर्कस्टेशन से आता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.