इस कंपनी ने की ₹62000Cr की डील, कल शेयर पर दिखेगा असर!

31 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एक बड़ी डील की है.

कंपनी को इंडियन आर्मी और एयरफोर्स के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) का ऑर्डर दिया है.

ये डिफेंस डील 62,700 करोड़ रुपये की है और HAL को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

इन लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों को एचएएल के कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा.

कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर का असर मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पर देखने को मिल सकता है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को HAL Share मामूली तेजी लेते हुए 4179.90 रुपये पर क्लोज हुआ था.

कारोबार के दौरान ये Defence Stock 4294 तक उछला था. बता दें इस शेयर का 52 वीक का हाई 5674.75 रुपये है.

एचएएल कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो HAL Market Cap 2.79 लाख करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.