08 June 2024
By Business Team
शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक डिफेंस सेक्टर का है.
कल इस शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और 998 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
यह तेजी तब आई जब कंपनी ने ओडिशा के गोपालपुर में आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज को अपने जेन एंटी-ड्रोन सिस्टम की डिलीवरी की घोषणा की. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी.
आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज ने 18 महीने पहले ऑटोमैटिक गन प्लेटफॉर्म की सटीक क्यूइंग में प्रारंभिक सफल परीक्षणों के आधार पर ज़ेन एडीएस एचके के लिए ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर जेन टेक्नोलॉजी को दिया गया था.
इस घोषण के बाद Zen Technologies Limited के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 998 रुपये पर पहुंच गए.
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,400 करोड़ रुपये हो चुका है. पिछले सत्र में यह स्टॉक 916.60 रुपये पर बंद हुआ था.
पिछले 4 साल में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में करीब 3,750 फीसदी की उछाल आई है, जबकि पिछले दो साल में शेयर में करीब 500 फीसदी की उछाल आई है.
पिछले एक महीने में शेयर में 35 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 2024 में अब तक इसमें 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को लेकर 1,100 रुपये का टारगेट दिया है. बता दें यह कंपनी भारत की अग्रणी एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स में से एक है.
नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले रिसर्च करने और अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही करें.